योगी राज को पुलिस कर रही बदनाम ।

योगी राज को  पुलिस कर रही बदनाम ।
ताज़ा मामला थाना खोड़ा कॉलोनी के है ।दो दिन पहले खोड़ा में एक 5 मंजिल की इमारत झुक गई थी ।उस दिन तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे ।उसी दिन खोड़ा पुलिस ने मकान के मालिक  के बेटे राशिद को थाने में बैठाया हुआ है।पीड़ित के रिश्तेदार का आरोप है कि उसे छोड़ने के नाम पर खोड़ा पुलिस और नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा दस  लाख रुपये मांगे जा रहे हैं।